नई दिल्ली, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को दलहन, तिलहन और खाद्य तेलों पर नियंत्रण की समय सीमा एक साल बढ़ाकर 30 सितंबर, 2016 कर दी। इससे राज्य सरकारें इन कमोडिटी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए समुचित कदम उठा सकती हैं।
केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि दलहनों, खाद्य तेलों और तिलहनों को नियंत्रण आदेश के तहत रखा गया था, जिसकी समय सीमा 30 सितंबर को समाप्त हो रही थी।
प्रसाद ने कहा, “सरकार ने इसे बढ़ाकर 30 सितंबर, 2016 करने का फैसला किया है।”
उन्होंने कहा कि इस प्रावधान से राज्य सरकारों को इन आवश्यक वस्तुओं की आम आदमी तक उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए समुचित कदम उठाने में मदद मिलेगी।