रियो डी जनेरियो, 17 अगस्त (आईएएनएस)। यहां खेले जा रहे ओलम्पिक खेलों की पुरुष पोल वॉल्ट स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले फ्रांस के रेनॉड लाविलेनी दर्शकों द्वारा हूटिंग किए जाने पर पोडियम पर रो पड़े।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, लाविलेनी पोडियम पर स्वर्ण पदक विजेता ब्राजील के थिआगो ब्राज डा सिल्वा के साथ मौजूद थे। सिल्वा ने वहां मौजूद दर्शकों से अपने साथी खिलाड़ी की हूटिंग नहीं करने की अपील भी की।
सिल्वा ने खुद लाविलेनी के लिए तालियां बजाईं।
फ्रांस के पोल वॉल्ट खिलाड़ी ने इससे पहले ब्राजील के दर्शकों की आलोचना की थी और उनके बर्ताव को बर्लिन ओलम्पिक 1936 में नाजियों द्वारा एथलीट जेसी ओवेंस से किए गए दुर्व्यवहार के समान बताया था।
इसके बाद लाविलेनी ने ट्वीट करते हुए माफी मांगी थी।