मुंबई, 24 अगस्त (आईएएनएस)। लोकार्नो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 69वें संस्करण में फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ को मिली प्रतिक्रिया से फिल्मकार आशुतोष गोवारीकर भावविभोर हैं। उनका कहना है कि दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया फिल्म निर्माता के लिए बड़ा पुरस्कार है।
मुंबई, 24 अगस्त (आईएएनएस)। लोकार्नो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 69वें संस्करण में फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ को मिली प्रतिक्रिया से फिल्मकार आशुतोष गोवारीकर भावविभोर हैं। उनका कहना है कि दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया फिल्म निर्माता के लिए बड़ा पुरस्कार है।
ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ महोत्सव की समापन फिल्म थी, जो तीन से 13 अगस्त तक दक्षिणी स्विट्जरलैंड में लेक मोगोरी रिसॉर्ट में आयोजित हुआ।
गोवारीकर ने कहा, “इस तरह एक बड़े पैमाने पर भीड़ की प्रतिक्रिया देखी। सभी तालियां बजा रहे थे और अंत तक सराहना कर रहे हैं। यह बहुत-ही सुखद अनुभव था, दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया फिल्मकार के रूप में बड़ा पुरस्कार था।”
गोवारीकर की ऑस्कर नामित फिल्म ‘लगान’ लोकार्नो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी दिखाई गई। उन्होंने साझा किया कि वह लोकार्नो में ‘मोहनजोदड़ो’ के लिए उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, “फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ के साथ यह एक बार फिर शानदार रात होगी और दर्शकों को देखने के लिए उत्साहित हूं।”
यूटीवी मोशन पिक्च र्स और आशुतोष गोवारीकर प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत और सिद्धार्थ रॉय कपूर और सुनीता गोवारीकर द्वारा निर्मित फिल्म दुनियाभर में 12 अगस्त को रिलीज होगी।