मेलबर्न, 12 फरवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम के पूर्व कप्तान रहे एलन बॉर्डर ने गुरुवार को कहा कि आस्ट्रेलिया को मेजबान के तौर पर बने सभी दबावों और अपेक्षाओं को आत्मसात करना होगा और उन पर खरा उतरना होगा।
सर्वाधिक चार बार विश्व विजेता रह चुकी आस्ट्रेलियाई टीम पर इस बार हालांकि काफी दबाव है, क्योंकि बहुत कम मेजबान टीमें विश्व कप जीत पाती हैं।
अब तक हुए विश्व कप 10 संस्करणों में पिछली बार 2011 में भारत दूसरी बार विश्व कप जीतने वाला मेजबान देश बना।
वेबसाइट ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ ने बॉर्डर के हवाले से कहा, “सभी घरेलू परिस्थितियों में खेलने की बात कर रहे हैं, लेकिन यह काफी कठिन होता है, क्योंकि इसमें अतिरिक्त दबाव और अपेक्षाएं होती हैं।”
बॉर्डर ने कहा, “मेरा सुझाव यह है कि आपको घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का दबाव आत्मसात कर अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा।”