सियोल, 18 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता व तानाशाह किम जोंग की सत्ता को चुनौती देने के उद्देश्य से दक्षिण कोरिया पड़ोसी देश की सीमा के निकट गुरुवार को एक व्यापक युद्धाभ्यास करेगा।
समाचार एजेंसी एफे से दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक कृत्रिम निशाने पर लगभग 300 तोप तथा 49 तोप बटालियन गोले दागेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण कोरिया की सेना स्वदेश निर्मित स्वचालित 144 मिलीमीटर होवित्जर तोप के9 थंडर तथा इसके पुराने संस्करण के-55 से गोले दागेगी।
यह सैन्याभ्यास दोनों देशों के बीच हिंसा की पहली बरसी के दौरान किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि 19 अगस्त, 2015 को दोनों देशों की सेना ने कोरियाई असैनिकीकरण क्षेत्र में गोलीबारी की थी।
इस संघर्ष का समाधान लंबी वार्ता व बिना किसी नुकसान के अंतत: हो गया था।
इस बीच, दक्षिण कोरिया के विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे समय में जब दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध बिगड़ रहे हैं, तब इस युद्धाभ्यास से दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव और गहरा सकता है।
उत्तर कोरिया ने बुधवार को चेतावनी देते हुए कहा था कि अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली थाड की सुनियोजित तैनाती से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध बदतर हो सकते हैं।