सियोल, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना से जुड़ी चिंताओं की वजह से विदेशी निवेशक दक्षिण कोरियाई शेयर बाजार में सितंबर में लगातार चौथे महीने भी शुद्ध बिकवाली कर रहे हैं। वित्तीय संस्था द्वारा मंगलवार को जारी आकंड़ों से यह जानकारी प्राप्त हुई।
देश के वित्तीय संस्थाओं की जांच और उनकी निगरानी करने वाली वित्तीय पर्यवेक्षक संस्था के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने सितंबर में 1.59 अरब डॉलर के शेयर बेचे। विदेशी निवेशक जून से इन शेयरों में बिकवाली करते आ रहे हैं।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावनाओं और चीन में आर्थिक मंदी की वजह से विदेशी निवेशक लगातार शेयरों में बिकवाली करते आ रहे हैं।
हालांकि, विदेशी निवेशकों द्वारा सितंबर में की गई बिकवाली जुलाई में 2260 अरब वॉन और अगस्त में 3940 अरब वॉन की बिक्री की तुलना में कम है, क्योंकि वैश्विक क्रेडिट रेटिंग कंपनी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने 15 सितंबर को दक्षिण कोरिया की सॉवरेन रेटिंग ‘ए प्लस’ से घटाकर ‘एए’ कर दी थी।
अमेरिका और सिंगापुर के निवेशकों ने 393 अरब वॉन और 262 अरब वॉन मूल्य के घरेलू शेयर खरीदे थे, जबकि सऊदी अरब के निवेशकों ने 946 अरब वॉन के शेयरों की बिकवाली की थी।