सियोल, 31 मई (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में मिडिल ईस्ट रिस्पाइरेटरी सिंड्रोम (मर्स) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, मर्स संक्रमित दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वे दोनों इससे संक्रमित मरीज के संपर्क थे, बाद में अस्पताल में जांच में उनके इस प्राण घातक संक्रमण की चपेट में होने की पुष्टि हुई। उन दोनों की उम्र 30-35 साल के बीच है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इन नए मामलों में उसी अस्पताल के वार्ड में भर्ती एक मरीज भी शामिल है।
दक्षिण कोरिया में 68 वर्षीय व्यक्ति में मर्स के पहले मामले की पुष्टि की गई थी।
मर्स चीन में 2003 में फैली सार्स की बीमारी जैसा है। शोधकर्ताओं ने सबसे पहले 2012 में इसकी पहचान की। उसके बाद 23 देशों में इसके 1,100 से अधिक मामले दर्ज किए गए।
इस जानलेवा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोई दवा नहीं है।