Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » दक्षिण कोरिया में मर्स पीड़ितों की संख्या बढ़कर 50 हुई

दक्षिण कोरिया में मर्स पीड़ितों की संख्या बढ़कर 50 हुई

सियोल, 6 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में मिडल ईस्ट रिस्पाइरेटरी सिंड्रोम (मर्स) के नौ नए मामले सामने आए हैं। इस तरह यहां मर्स पीड़ितों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि 20 मई को जांच में सकारात्मक पाए गए पहले मर्स मरीज की पुष्टि होने के बाद ये सभी नौ मामले सामने आए हैं।

शुक्रवार को ओसन एयर बेस में मुख्य सार्जेट (45) मर्स से संक्रमित हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के आंकड़ों के मुताबिक, दक्षिण कोरिया में लगभग 1,600 लोगों पर निगरानी रखी जा रही है, इनमें से अधिकतर लोग घर पर हैं, जबकि कुछ अन्य चिकित्सा संस्थानों में भर्ती हैं।

इन नए मामलों के उजागर होने के बाद दुनियाभर में मर्स पीड़ितों की संख्या बढ़कर लगभग 11,85 हो गई है, जिनमें से कम से कम 443 की मृत्यु हो गई है।

मर्स एक घातक बीमारी है, जो पहली बार 2003 में एशिया में फैली। इससे हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो गए थे।

डब्ल्यूएचओ स्थिति की समीक्षा और आंकलन के लिए अगले सप्ताह एक दल को दक्षिण कोरिया भेजेगा।

दक्षिण कोरिया में मर्स पीड़ितों की संख्या बढ़कर 50 हुई Reviewed by on . सियोल, 6 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में मिडल ईस्ट रिस्पाइरेटरी सिंड्रोम (मर्स) के नौ नए मामले सामने आए हैं। इस तरह यहां मर्स पीड़ितों की संख्या बढ़कर 50 हो गई सियोल, 6 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में मिडल ईस्ट रिस्पाइरेटरी सिंड्रोम (मर्स) के नौ नए मामले सामने आए हैं। इस तरह यहां मर्स पीड़ितों की संख्या बढ़कर 50 हो गई Rating:
scroll to top