सियोल, 19 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में मिडल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (मर्स) से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है।
दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 10 जून को जिस मरीज में मर्स होने की पुष्टि हुई थी, उसकी मौत हो गई है। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की दर 14.5 प्रतिशत हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 75 वर्षीय बुजुर्ग का यहां सैमसंग मेडिकल सेंटर में इलाज चल रहा था। वह यहां पहले से भर्ती एक मरीज के कारण मर्स की चपेट में आ गए थे। उस व्यक्ति से 80 लोगों में मर्स का संक्रमण फैला।
हालांकि देश में मर्स के संक्रमण पर पिछले दो-तीनों में थोड़ा नियंत्रण नजर आ रहा है। बुधवार को जहां इससे संक्रमित नए मरीजों की संख्या आठ थी, वहीं गुरुवार को यह तीन और शुक्रवार को एक रही।
इस बीमारी की आशंका के मद्देनजर जिन लोगों को अलग रखा गया है, उनमें भी कमी आई है। गुरुवार को ऐसे लोगों की संख्या 6,729 थी, जो शुक्रवार को 5,930 हो गई।