सियोल, 16 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में मंगलवार को मिडिल ईस्ट रेस्परटोरी सिंड्रोम (मर्स) के चार नए मामले सामने आने के बाद यहां बीमारी का आंकड़ा 154 पर पहुंच चुका है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मर्स संक्रमित तीन और मरीजों की मौत की पुष्टि की, जिसके बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 19 और मृत्युदर 12 फीसदी हो गई है।
मर्स के नए मामलों में से तीन लोग राजधानी सियोल में सैमसंग मेडिकल सेंटर के आपातकालीन कक्ष में अपने संक्रमित संबंधियों की देखभाल करने के क्रम में संक्रमित हुए।
बीमारी से पूरी तरह ठीक हो चुके तीन और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 17 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।