सियोल, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकी विमान वाहक पोत अक्टूबर में दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास में भाग लेगा।
समाचार एजेंसी योनहप के अनुसार, एक सैन्य अधिकारी ने रविवार को कहा कि अमेरिकी नौसेना का जापान स्थित कैरियर स्ट्राइक ग्रुप फाइव, यूएसएस रोनाल्ड रीगन (सीवीएन-76) 10 से 15 अक्टूबर के बीच पीला और दक्षिण सागर में होने वाले दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त नौसैनिक अभ्यास में भाग लेगा।
अधिकारी ने कहा, “यूएसएस रोनाल्ड रीगन पश्चिमी और दक्षिणी समुद्र में अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेनाओं के बीच संयुक्त समुद्री सैन्य अभ्यास में भाग लेगा।”
इस अभ्यास का लक्ष्य उत्तर कोरिया के प्रमुख सैन्य प्रतिष्ठानों पर सटीक संयुक्त हमलों का जवाब देने के लिए सहयोगी देशों के नौसैनिक बलों को प्रशिक्षण देना है।
अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही कर्टिस विल्बर, जॉन एस. मैक्केन, फिट्जराल्ड, स्टीथेम और बैरी सहित अन्य युद्धपोत भी अभ्यास में भाग लेंगे।