सियोल, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया फुटबाल संघ के पूर्व अध्यक्ष चुंग मोंग जून ने सोमवार को फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया।
चुंग ने अपने ऊपर लगाए गए ‘अनुचित’ प्रतिबंध के कारण अध्यक्ष पद की दावेदारी से अपना नाम वापस लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इसी महीने फीफा की एथिक्स कमिटी ने चुंग पर छह वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया था।
चुंग ने हाल ही में शुरू किए गए अपने ब्लॉग में लिखा है कि फीफा की एथिक्स कमिटी द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के कारण वह दावेदारी के लिए तय समयसीमा, 26 अक्टूबर के अंदर नामांकन दाखिल नहीं कर सके।
चुंग ने अपने ब्लॉग में लिखा है, “मेरे ऊपर लगाए गए अनुचित प्रतिबंध के कारण..मुझे आधिकारिक तौर पर फीफा अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी वापस लेनी पड़ रही है।”