वाशिंगटन, 13 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अक्टूबर में अपनी दक्षिण कोरियाई समकक्ष पार्क ग्युन हे की व्हाइट हाउस में मेहमाननवाजी करेंगे।
व्हाइट हाउस ने बुधवार को घोषणा की पार्क ग्युन हे द्विपक्षीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 16 अक्टूबर को अमेरिका पहुंच रही हैं।
एक बयान के अनुसार, “पार्क ग्युन हे के इस दौरे से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संबंधों को मजबूती मिलेगी और यह अमेरिकी जनता एवं कोरियाई जनता के बीच करीबी रिश्ते का बढ़िया उदाहरण होगा।”
सिन्हुआ की रपट के अनुसार, दोनों नेता सुरक्षा तथा अर्थिक एवं वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा करेंगे। साथ ही गठबंधन एवं क्षेत्रीय स्थिरता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने में दक्षिण कोरिया की भूमिका पर भी चर्चा करेंगे।
वर्ष 2013 में सत्ता की बागडोर संभालने के बाद यह पार्क ग्युन हे की दूसरी अमेरिका यात्रा है। पहले उनका दौरा जून महीने में होना था, लेकिन मिडल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (मर्स) वायरस फैलने के कारण दौरा रद्द कर दिया गया था।