सिल्चर, 19 फरवरी (आईएएनएस)। रेल मंत्रालय शनिवार से सिल्चर और नई दिल्ली के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू कर रहा है। यह रेलगाड़ी हफ्ते में एक दिन चलेगी। असम में इसी साल चुनाव हो रहे हैं। इसलिए इस रेलगाड़ी को चलाने को राजनैतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सिल्चर, 19 फरवरी (आईएएनएस)। रेल मंत्रालय शनिवार से सिल्चर और नई दिल्ली के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू कर रहा है। यह रेलगाड़ी हफ्ते में एक दिन चलेगी। असम में इसी साल चुनाव हो रहे हैं। इसलिए इस रेलगाड़ी को चलाने को राजनैतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के प्रवक्ता ज्योति शर्मा ने आईएएनएस से कहा, “रेल मंत्री सुरेश प्रभु शनिवार को यहां एक समारोह में साप्ताहिक पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।”
यह एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली और दक्षिण असम के मुख्य व्यावसायिक शहर सिल्चर के बीच चलेगी। इसके रास्ते में गुवाहाटी, न्यू कूच बिहार, जलपाईगुड़ी स्टेशन भी पड़ेंगे।
इससे पहले एक फरवरी को सिल्चर-सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर लोगों की दक्षिण असम को देश के प्रमुख जगहों से सीधा जोड़ने की मांग पूरी की गई थी।
दक्षिण असम की बराक घाटी को बीते साल के शुरू में बड़ी रेलवे लाइन से जोड़ दिया गया था। 21 नवंबर को गुवाहाटी और सिल्चर के बीच नियमित सवारी गाड़ी शुरू की गई थी।
सुरेश प्रभु शनिवार को दक्षिण असम के बदरपुर स्टेशन से पश्चिम त्रिपुरा के जिरानिया और पश्चिम मणिपुर के जिरीबाम के लिए मालगाड़ी को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
कांग्रेस का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार चुनावी लाभ के लिए नई रेलगाड़ियां चला रही है।
कांग्रेस नेता तपस डे ने संवाददाताओं से कहा, “सरकार असम के महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है।”