जोहांसबर्ग में चीन के स्टेट काउंसिलर यांग जीची के साथ बैठक के बाद वह बोल रही थीं।
बैठक के दौरान दोनों ने चार-पांच दिसंबर को होनेवाले शिखर सम्मेलन के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की।
कोआना ने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दक्षिण अफ्रीका के आधिकारिक दौरे पर आएंगे।
उन्होंने कहा कि वह चीनी राष्ट्रपति के आगामी दौरे को लेकर उत्साहित हैं, जिनकी मेजबानी दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा करेंगे।
यांग जीची के साथ बैठक को फलदायी करार देते हुए कोआना-माशाबेन ने कहा, “यांग जीची के साथ हमारी बातचीत अच्छी रही। एफओसीएसी शिखर सम्मेलन के पहले यह विचार-विमर्श की एक कड़ी थी।”
एफओसीएसी शिखर सम्मेलन का थीम अफ्रीका-चाइना प्रोग्रेसिंग टूगेदर : विन विन कोऑपरेशन फॉर कॉमन डेवलपमेंट है।