सैन फ्रांसिस्को, 6 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिणी कैलिफोर्निया में गुरुवार को आए 20 साल में सबसे शक्तिशाली, 6.4 तीव्रता के भूकंप के एक दिन बाद फिर से अमेरिकी राज्य भूकंप के झटकों से दहल गया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी।
यूएसजीएस ने बताया कि, शुक्रवार रात 8.19 बजे आए भूकंप का केंद्र रिजक्रेस्ट के पास था। लॉस एंजिलिस से 272 किलोमीटर उत्तर में बसे इस शहर में करीब 30,000 निवासी रहते हैं।
वैज्ञानिकों ने कहा कि, गुरुवार को कैलिफोर्निया के सीर्ल्स वैली के एक दूरस्थ क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उसके बाद 1,400 से भी अधिक आफ्टरशॉक्स उत्पन्न हुए थे।
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, शुक्रवार की भूकंप के बाद रिजरक्रेस्ट में कई जगह आग लगने और लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी।
वैज्ञानिकों ने कहा कि गुरुवार की तरह ही शुक्रवार को भी लॉस वेगास में झटके महसूस किए गए।
लॉस एंजिलिस की मेयर एरिक गार्सेटी ने कहा कि शहर में सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के निरीक्षण के लिए सार्वजनिक सुरक्षा इकाइयां तैनात कर दी गई है।