बस्तर- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का एक्शन लगातार जारी है। एंटी नक्सल अभियान के तहत पुलिस बल को सफलता भी मिल रही है। सोमवार सुबह से दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 25 लाख की इनामी नक्सली रेणुका उर्फ बानु को मार गिराया है।
बताया जा रहा है कि रेणुका DKSZC- दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर थी। यह नक्सली संगठन में एक बड़ी जिम्मेदारी का पद होता है, जो मुख्य रूप से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना के नक्सल ग्रस्त इलाकों में सक्रिय होकर काम करता है। स्पेशल जोनल कमेटी बड़े फैसले लेने वाली क्षमता रखती है, जो नक्सली गतिविधियों की योजना, रणनीति और संचालन की देखरेख करती है।