नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। देश की थोक महंगाई दर मार्च महीने में बढ़कर नकारात्मक 0.85 फीसदी दर्ज की गई, जो फरवरी में नकारात्मक 0.91 फीसदी थी। यह जानकारी यहां सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़े में दी गई।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आंकड़े पर आधारित थोक महंगाई दर एक साल पहले यानी मार्च 2015 में 2.33 फीसदी थी।
जानकारों के मुताबिक, थोक खाद्य महंगाई दर बढ़ने के कारण समग्र महंगाई दर में वृद्धि दर्ज की गई है। आलोच्य अवधि में थोक खाद्य महंगाई दर 3.73 फीसदी रही। वहीं, दलहन की महंगाई दर 34.45 फीसदी रही।