Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 थॉमस कुक इंडिया, सिंगापुर के एसडीसी के बीच सामरिक समझौता | dharmpath.com

Wednesday , 27 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » थॉमस कुक इंडिया, सिंगापुर के एसडीसी के बीच सामरिक समझौता

थॉमस कुक इंडिया, सिंगापुर के एसडीसी के बीच सामरिक समझौता

नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। थॉमस कुक (इंडिया) लिमिटेड ने गुरुवार को भारत से सेंटोसा में टूरिस्टों की संख्या बढ़ाने के लिए सिंगापुर स्थित सेंटोसा डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन (एसडीसी), के साथ सामरिक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

थॉमस कुक इंडिया के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ, महेश अइयर और एसडीसी के सीईओ क्वेक स्वी कुआन के बीच करारनामे पर हस्ताक्षर किए गए।

थॉमस कुक इंडिया द्वारा जुटाए गए अंतरिक आंकड़ों के मुताबिक भारतीय ग्राहकों की रोचक अनुभवों में रुचि बढ़ रही है औ? इस क्रम में वे सिंगापुर को पसंद करने लगे हैं। इसका कारण है कि सिंगापुर भारत के सभी मेट्रो और क्षेत्रीय बाजारों से आसान पहुंच में है।

सेंटोसा को एक अत्यधिक संभावना वाले स्थल के रूप में देखा जा रहा है। यहां विविध आकर्षण- जैसे विंग्स ऑफ टाईम; मडाम टुसाज्ड सिंगापुर; स्काईलाईन ल्यूज सेंटोसा, सेंटोसा 4डी एडवेंचरलैंड, ट्रिक आई म्यूजियम, यूनिवर्सल स्टूडियोज सिंगापुर और एस.ई.ए एक्वेरियमज्ड की मांग न केवल भारत के बच्चों (जो पारिवारिक ट्रैवल का मुख्य कारण हैं) के बीच, बल्कि मिलेनियल्स/जेन जैड एवं दोस्तों के समूहों, बी-लेजर सेगमेंट्स और महिला यात्रियों के बीच बढ़ रही है।

आंकड़ों के मुताबिक सेंटोसा में आगंतुकों की संख्या भारत को इस द्वीप के सबसे बड़े स्रोत बाजार के रूप में प्रतिबिंबित करती है।

वृद्धि की इन्हीं संभावनाओं के देखते हुए थॉमस कुक इंडिया और एसडीसी ने तीन वर्षीय सामरिक समझौता किया है, ताकि दोनों पक्षों के बीच संबंध मजबूत हो सकें और सिंगापुर जाने वाले भारतीय पर्यटकों के बीच सेंटोसा सबसे लोकप्रिय स्थान के रूप में स्थापित हो सके।

इस समझौते का उद्देश्य यह है कि सेंटोसा में भारत के खासकर टियर 2 व टियर 3 शहरों से जाने वाले आगंतुकों की संख्या बढ़े तथा इस द्वीप पर आने वाले लोग और उनसे उत्पन्न होने वाला व्यापार बढ़े। दोनों पक्ष विविध क्षेत्रों के लिए सहयोग करेंगे, जिनमें प्रोडक्ट डेवलपमेंट, संयुक्त कंज्यूमर प्रमोशन तथा भारत के बाजार में सेंटोसा का प्रोफाईल मजबूत करने के लिए प्रचार-प्रसार शामिल है।

इस साझेदारी के बारे में महेश ने कहा, “एक्सपीरियंशल ट्रैवल की मांग बढ़ रही है और सेंटोसा भारत में हॉलिडे मेकर एवं बी-लेजर सेगमेंट्स में लोकप्रिय, सिंगापुर में अनेक रोचक व बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। बी2सी और बी2बी बाजारों में सेंटोसा के उत्पादों की श्रृंखला के माध्यम से सिंगापुर के अनुभव को बेहतर बनाने में एसडीसी के साथ साझेदारी करने पर हमें गर्व है।”

इस एमओयू के बारे में क्वेक ने कहा, “प्रतिवर्ष 1.9 करोड़ मेहमानों को आकर्षित करने वाले अग्रणी होलिडे डेस्टिनेशन के रूप में सेंटोसा, सिंगापुर के अनुभव का अभिन्न हिस्सा है। थॉमस कुक इंडिया के साथ हमारी पार्टनरशिप हमारे अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों को ज्यादा फायदा व मनोरंजन प्रदान करने के एसडीसी के प्रयासों को प्रदर्शित करती है। भारत पिछले तीन साल से सेंटोसा का सर्वोच्च इनबाउंड बाजार है और हम इस वृद्धि का फायदा उठाने के लिए थॉमस कुक के साथ सहयोग करने और सिंगापुर एवं सेंटोसा में ज्यादा पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।”

थॉमस कुक इंडिया, सिंगापुर के एसडीसी के बीच सामरिक समझौता Reviewed by on . नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। थॉमस कुक (इंडिया) लिमिटेड ने गुरुवार को भारत से सेंटोसा में टूरिस्टों की संख्या बढ़ाने के लिए सिंगापुर स्थित सेंटोसा डेवलपमेंट कॉपोर् नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। थॉमस कुक (इंडिया) लिमिटेड ने गुरुवार को भारत से सेंटोसा में टूरिस्टों की संख्या बढ़ाने के लिए सिंगापुर स्थित सेंटोसा डेवलपमेंट कॉपोर् Rating:
scroll to top