बैंकाक, 5 दिसम्बर – थाइलैंड नरेश भूमिबोल अदुल्यादे को एक चिकित्सा दल ने शुक्रवार को उनके 87वें जन्मदिन समारोह में आम जनता को शामिल करने की योजना रद्द करने के लिए कहा है। बैंकाक पोस्ट की रपट के मुताबिक, राजा की एक झलक पाने के लिए उनके सैंकड़ों शुभचिंतक पीली टी-शर्ट पहने हुए श्रीराज होटल और उसके आस पास की सड़कों पर गुरुवार से डेरा डाले हुए हैं। अपने जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए नरेश की ग्रांड पैलेस की एक छोटी यात्रा तय थी।
शाही परिवार ब्यूरो की एक घोषणा में इस समारोह के रद्द करने की पुष्टि की गई।
इस बयान में कहा गया है, “चिकित्सा जांच के बाद राजासाहब के चिकित्सकों ने उनसे आग्रह किया कि वे अमरीन विनिचै हॉल में उपस्थित दर्शकों से मिलने के लिए अस्पताल न छोड़ें।”
आयोजन रद्द होने के वावजूद भी ग्रांड पैलेस में कई सारे शुभचिंतकों का हुजूम उमड़ा रहा। जहां प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा और पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनवात्रा समेत कैबिनेट मंत्री, विधायी सदस्य, सैन्य और राजनीतिक हस्तियों ने राजा के जन्मदिन पर अपने शुभकामना संदेश एक पुस्तिका पर दर्ज किए।