बैंकॉक, 3 अगस्त (आईएएनएस)। चीन के शओलिन मंदिर से यहां आकर बौद्धभिक्षु अपने छह दिवसीय दौरे के दौरान बौद्ध संस्कृति के आदन-प्रदान को बढ़ावा दे रहे हैं। वे थाईलैंड की कुंग फू कला प्रदर्शित कर रहे हैं।
मंदिर के वरिष्ठ भिक्षु का हवाला देते हुए सिन्हुआ ने सोमवार को सूचना दी है कि, उनकी यात्रा 1 से 6 अगस्त तक की है,जिसमें वह दोनों देशो बीच बौद्ध संस्कृति का आदान-प्रदान कर रहे हैं।
शओलिन मंदिर पांचवीं शताब्दी में बनाया गया था और यह चीन के हेनान प्रांत में स्थित है, जो जैन बौद्ध धर्म का जन्म स्थान और चीनी कुंग फू का उद्गम स्थल है।