बैंकॉक, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। थाइलैंड जो लंबे समय से ‘तीसरी दुनिया’ का देश बना हुआ है, जल्द ही ‘पहली दुनिया’ के विकसित देशों में शामिल हो जाएगा। थाइलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओ चा ने गुरुवार को यह बातें कही।
बैंकॉक, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। थाइलैंड जो लंबे समय से ‘तीसरी दुनिया’ का देश बना हुआ है, जल्द ही ‘पहली दुनिया’ के विकसित देशों में शामिल हो जाएगा। थाइलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओ चा ने गुरुवार को यह बातें कही।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक सरकार के पिछले दो सालों के प्रदर्शन पर जारी सार्वजनिक बयान में प्रयुत ने कहा, “थाईलैंड ‘पहली दुनिया’ के विकसित देश बन सकता है, जहां नागरिकों की आय आजकल से ज्यादा होगी। राजनीतिक स्थिति में स्थिरता आएगी और नेता सुशासन चलाएंगे।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि थाईलैंड की अर्थव्यवस्था को काफी मजबूत बनाया जा सकता है और समृद्धि जब देश के सभी हिस्सों में फैलेगी तो लोगों को कामयाबी मिलेगी और गरीबी का अंत होगा।
प्रधानमंत्री ने शांति परिषद, जो प्रयुत सरकार की विस्तारित रोडमैप को तैयार करने के लिए गठित की गई है, का हवाला देते हुए कहा, “सरकार और एनसीपीओ (शांति और व्यवस्था के लिए राष्ट्रीय परिषद) ने पहले से ही कुछ चीजें की हैं और समय के साथ अन्य चीजें कर रही हैं। देश अभी भी संक्रमणकालीन अवधि में है जिसके दौरान यह ‘पहली दुनिया’ का विकसित देश बनने की प्रक्रिया में है।”
प्रयुत ने कहा कि सरकार ने शासन और नौकरशाही के अंदर भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कदम उठाए हैं। देश में सुशासन और पारदर्शिता लाई जा रही है।