बैंकॉक, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। थाईलैंड की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनवात्रा के खिलाफ एक गिरफ्तारी वारंट जारी किया। यह वारंट सेना की मानहानि करने को लेकर उनके खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई में पेश न होने पर जारी किया गया है।
‘बैंकॉक पोस्ट’ की एक रपट के मुताबिक, थाकसिन दक्षिण कोरिया में 19-22 मई को दिए गए साक्षात्कार के दौरान सेना की मानहानि करने के आरोपी हैं। साक्षात्कार को यू-ट्यूब व अन्य सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था।
अपने साक्षात्कार में थाकसिन ने सेना को भयानक संस्था व देश के लिए खतरा बताया था। रॉयल थाई सेना के जज-एडवोकेट कार्यालय के निदेशक सारायुथ क्लीनमाहोम ने मुकदमा दर्ज कराया था।
इससे पहले दिन में पूर्व प्रधानमंत्री के वकील आपराधिक न्यायालय में पेश हुए और कहा कि उनके मुवक्किल अदालत में पेश नहीं हो सकते, क्योंकि वह राजनीतिक रूप से निर्वासित हैं और विदेश में रह रहे हैं।
अदालत ने कहा कि थाकसिन मुकदमे से बच रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया।