बैंकाक, 13 मई (आईएएनएस)। भारतीय कैडेट बालिका टेबल टेनिस टीम ने एसईटी थाईलैंड ओपन जूनियर एंड कैडेट टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में पहले दिन बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए दो जीत हासिल की।
भारत की ओर से पहला मैच खेलने उतरीं अर्चना कामत, वारुणी जयसवाल और सृष्टि हालेनगडी की टीम ने संघषपूर्ण मुकाबले में सिंगापुर को 3-2 से हराया।
इसके बाद भारतीय टीम थाईलैंड पर भी 3-0 की जीत दर्ज करने में कामायाब रही।
जूनियर बालक वर्ग में हालांकि भारत को जापान से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि लड़कियों की टीम मलेशिया को 3-0 से हराने में सफल रही।