तख़्ता-पलट के बाद सत्ता पर कब्ज़ा करने वाली थाइलैण्ड की सैनिक-सत्ता ने थाइलैण्ड की भूतपूर्व प्रधानमन्त्री यिंगलाक शिनावात को गिरफ़्तार कर लिया है।
इससे पहले शिनावात को थलसेना के मुख्यालय में आने के लिए कहा गया था। उनके अलावा थाइलैण्ड के और 140 प्रमुख राजनीतिज्ञों को भी बुलाया गया था।
थाइलैण्ड की सेना ने 20 मई को देश में मार्शल लॉ लगाने की घोषणा की थी क्योंकि देश में लम्बे समय से सरकार-विरोधी प्रदर्शन हो रहे थे। सेना ने घोषणा की है कि देश में तब तक मार्शल लॉ लगा रहेगा, जब तक कि देश की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती।