कोलकाता, 24 जनवरी (आईएएनएस)। देश की युवा प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी करमन कौर थांडी ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) जूनियर्स टूर्नामेंट का महिला एकल वर्ग का खिताब जीत लिया।
शीर्ष वरीय थांडी ने फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की वाई. जिटाकोट को सीधे सेटों में 6-4, 7-5 से मात देकर यह खिताब हासिल किया।
फाइनल मुकाबले के पहले सेट में हालांकि थांडी शुरू में 1-3 से पीछे चल रही थीं। इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए 6-4 से यह सेट अपने नाम कर लिया।
दूसरे सेट में भी जिटाकोट शुरू में 5-2 से बढ़त लेने में सफल रहीं, लेकिन एकबार फिर थांडी ने शानदार वापसी की और लगातार पांच गेम जीतते हुए 50 मिनट में सेट अपने नाम कर लिया।
बालक एकल वर्ग (अंडर-18) में शीर्ष वरीय आर्यन गोवीस संघर्षपूर्ण मुकाबले में तीसरे वरीय चीनी ताइपे के सिंग यांग मेंग से तीन सेटों तक खिंचे मुकाबले में खिताब हार गए।
सिंग यांग ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए मात्र 30 मिनट में पहला सेट बिना एक भी गेम गंवाए 6-0 से अपने नाम कर लिया।
दूसरे सेट में हालांकि गोवीस ने वापसी करते हुए 7-5 से जीत हासिल की और मैच को डिसाइडर में धकेल दिया।
तीसरे निर्णायक सेट में गोवीस ने अच्छी शुरुआत की और 3-0 की बढ़त के साथ उम्मीद बनाए रखी, लेकिन सिंग यांग ने इसके बाद जबरदस्त वापसी करते हुए गोवीस की सर्विस दो बार ब्रेक की और 6-4 से सेट जीतने के साथ ही मैच अपने नाम कर लिया।
गोवीस ने हालांकि सिंग यांग को इस जीत के लिए दो घंटे पांच मिनट पसीना बहाने पर मजबूर किया।