अगरतला, 28 अगस्त (आईएएनएस)। सत्ताधारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक समीर देब सरकार का रविवार को लंबी बीमारी के बाद यहां निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे।
अगरतला, 28 अगस्त (आईएएनएस)। सत्ताधारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक समीर देब सरकार का रविवार को लंबी बीमारी के बाद यहां निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे।
सरकार का यहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सरकार का निधन सरकारी अस्पताल गोविंद बल्लभ पंत मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रविवार तड़के हुआ। वह कैंसर से पीड़ित थे।
उनके परिवार में उनके चार भाई और तीन बहनें हैं।
सरकार अविवाहित हैं। वह 1983 से ही खोवई विधानसभा सीट से लगातार छह बार विधायक चुने गए। वह सत्ताधारी वाम मोर्चा के मुख्य सचेतक थे।
माकपा के एक नेता ने कहा, “सरकार के पार्थिव शरीर का खोवई के सिंगीचारा में स्थित उनके घर पर पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ कर दिया गया।”
माकपा की राज्य इकाई के सचिव और केंद्रीय कमेटी के सदस्य बिजन धर अंतिम संस्कार के दौरान उपस्थित लोगों में शामिल थे।
पूर्व छात्र नेता सरकार 1976 में माकपा के सदस्य बने थे, और वह पार्टी की राज्य इकाई के सदस्य थे।
मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने समीर देब को त्रिपुरा का एक अग्रिम पंक्ति का वामपंथी नेता बताया और कहा कि जब राज्य में आतंकवाद और जातीय संकट चरम पर था, तब उन्होंने माकपा का बुद्धिमानी के साथ नेतृत्व किया और अपनी समझदारी, ईमानदारी और जनहित के प्रयासों के कारण वह एक जननेता बन गए।
सरकार ने कहा, “माकपा के गढ़ खोवई में पार्टी के बढ़े जनाधार के वह एक शिल्पकार थे।”