Friday , 8 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » त्रिकोणीय श्रृंखला : स्मिथ का शतक, आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया (लीड-2)

त्रिकोणीय श्रृंखला : स्मिथ का शतक, आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया (लीड-2)

होबार्ट, 23 जनवरी (आईएएनएस)। कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 102) की शतकीय पारी ने आस्ट्रेलिया को शुक्रवार को बेलेरीव ओवल मैदान पर खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला के चौथे मैच में इंग्लैंड पर तीन विकेट से जीत दिला दी।

इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के सामने 304 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 49.5 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्मिथ ने अपनी नाबाद पारी में 95 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का लगाया।

स्मिथ बतौर एकदिवसीय कप्तान पर्दापण कर रहे थे। वह टेस्ट तथा एकदिवसीय कप्तान के तौर पर पर्दापण करते हुए शतक लगाने वाले विश्व के एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। स्मिथ ने दिसम्बर में ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ टेस्ट कप्तान के तौर पर पर्दापण करते हुए भी शतक लगाया था।

स्मिथ के अलावा आस्ट्रेलिया की जीत में एरॉन फिंच (32), शॉन मार्श (45), ग्लेन मैक्सवेल (37), जेम्स फॉल्कनर (35) और ब्रैड हेडिन (42) ने अहम भूमिका निभाई। फिंच और मार्श ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े।

इसके बाद मैक्सवेल और स्मिथ ने चौैथे विकेट के लिए 69, फॉल्कनर और स्मिथ ने पांचवें विकेट के लिए 55 तथा हेडिन और स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी निभाकर अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया।

इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स, मोइन अली और स्टीवन फिन ने दो-दो विकेट लिए। स्मिथ को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने इयान बेल (141) के शानदार शतक और जोए रूट (69) की तेज अर्धशतकीय पारी की बदौलत 50 ओवरों में आठ विकेट पर 303 रन बनाए।

बेल ने 125 गेंदों का सामना कर 15 चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा रूट ने 70 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए।

मोइन अली ने भी 41 रनों का योगदान दिया। अली और बेल ने पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़कर इंग्लैंड को मजबूत आधार दिया था। अली ने 48 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए।

जोए बटलर ने 24 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 25 रन बनाकर अपनी टीम को 300 रनों के पार पहुंचने में मदद की। आस्ट्रेलिया की ओर से गुरविंदर संधू ने दो विकेट लिए जबकि मिशेल स्टार्क, पैट कुमिंस, जेम्स फॉल्कनर और मोएसिस हेनरिक्स को एक-एक विकेट मिला।

त्रिकोणीय श्रृंखला : स्मिथ का शतक, आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया (लीड-2) Reviewed by on . होबार्ट, 23 जनवरी (आईएएनएस)। कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 102) की शतकीय पारी ने आस्ट्रेलिया को शुक्रवार को बेलेरीव ओवल मैदान पर खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला के चौथे होबार्ट, 23 जनवरी (आईएएनएस)। कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 102) की शतकीय पारी ने आस्ट्रेलिया को शुक्रवार को बेलेरीव ओवल मैदान पर खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला के चौथे Rating:
scroll to top