सिडनी, 24 जनवरी (आईएएनएस)। त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में प्रवेश कर चुकी आस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच डारेन लीमैन ने शनिवार को कहा कि सोमवार को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वह टीम में नए प्रयोग करेंगे।
आस्ट्रेलिया और भारत सोमवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर त्रिकोणीय श्रृंखला में एकदूसरे के सामने आखिरी बार उतरेंगे।
इससे पहले आस्ट्रेलियाई टीम को शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में मजबूरन तीन बदलाव करने पड़े थे, हालांकि संघर्षपूर्ण मुकाबले में आस्ट्रेलिया यह मैच जीतने में सफल रहा था।
अगले महीने 14 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर अब भारत के खिलाफ सोमवार के मुकाबले में आस्ट्रेलिया को कुछ और बदलाव करने पड़ सकते हैं।
धीमी ओवर गति के कारण पिछले मैच से निलंबित कप्तान जॉर्ज बेले सोमवार को वापसी कर सकते हैं, जबकि मांसपेशी में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ न खेल सके डेविड वार्नर भी भारत के खिलाफ उतर सकते हैं।
इनके अलावा मिशेल मार्श के भी सोमवार के मैच में खेलने की पूरी संभावना है।
लीमैन ने कहा कि चूंकि उनकी टीम एक फरवरी को होने वाले फाइनल मैच में प्रवेश कर चुकी है, इसलिए वह टीम की बल्लेबाजी में सर्वाधिक प्रयोग करना चाहेंगे।
लीमैन ने कहा, “वार्नर ठीक हो चुके हैं और वापसी कर रहे हैं। वाटसन के प्रदर्शन पर अभी हम अभ्यास सत्र में गौर करेंगे।”
उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि फाइनल मैच और विश्व कप के लिए सभी पूरी तरह फिट रहें। इसलिए सोमवार के मैच में फिर से कुछ बदलाव किए जा सकते हैं और बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया जा सकता है।”
शुक्रवार को होबार्ट में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में बेले की जगह कप्तान के तौर पर उतरे और 102 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले स्टीवन स्मिथ को वाटसन के फिट न हो पाने की दशा में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी का जिम्मा दिया जा सकता है।
इसके अलावा आस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ अपने धुरंधर तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को भी बुला सकता है। मेलबर्न टेस्ट के बाद से जॉनसन ने चोट के कारण बाहर चल रहे हैं और उनके खेलने की अभी पुष्टि नहीं हुई है।