पर्थ, 31 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें रविवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल मुकाबले में वाका स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
इस श्रृंखला की तीसरी टीम भारत थी लेकिन एक भी मैच नहीं जीत पाने की स्थिति में भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी।
आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दो और भारत को एक मैच में हराते हुए फाइनल में स्थान पक्का किया। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया एक मैच बेनतीजा रहा था।
इंग्लैंड ने शुक्रवार को करो या मरो के मैच में भारत को तीन विकेट से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया।
यह मैच इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम होगा क्योंकि इसके माध्यम से दोनों टीमें विश्व कप की तैयारियों को मापने का प्रयास करेंगी।
विश्व कप का आयोजन 14 फरवरी से आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होना है। इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया को एक ही ग्रुप में रखा गया है और 14 फरवरी को दोनों टीमें विश्व कप के पहले मैच (आस्ट्रेलिया चरण) में आमने सामने होंगी।