एडिलेड, 7 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के मुताबिक त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद खाली मिले समय से भारतीय खिलाड़ियों को काफी फायदा हुआ है और अब सभी एक बार फिर खुद को तरोताजा महसूस कर रहे हैं।
भारतीय टीम आस्ट्रेलिया में पिछले करीब तीन महीनों से है और उसे एक भी जीत हासिल नहीं हुई। चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला गंवाने के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला में भी हार मिली।
धौनी ने माना कि खिलाड़ी लंबे दौरे का दबाव महसूस कर रहे हैं लेकिन साथ ही उम्मीद भी जताई कि जल्द ही टीम विश्व कप अभियान के लिए तैयार हो जाएगी।
आस्ट्रेलिया में मौजूद धौनी ने पिता बनने के बाद शनिवार को कहा कि फिलहाल उनके भारत लौटने का कोई कार्यक्रम नहीं है। धौनी की पत्नी साक्षी ने शुक्रवार को एक बच्ची को जन्म दिया।
धौनी ने कहा, “मेरी बेटी और पत्नी दोनों ठीक हैं। विश्व कप महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। मैं भारत की ओर से खेलने के लिए यहां हूं, इसलिए जिंदगी की कुछ और खुशियों के लिए थोड़े दिन इंतजार कर सकता हूं।”
भारत को विश्व कप का पहला मैच अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ खेलना है।
पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले के बारे में धौनी ने कहा, “मुझे लगता है कि यह आस्ट्रेलिया, श्रीलंका या किसी और टीम के खिलाफ खेलने जैसा ही है। अगर हम चिर-प्रतिद्वंद्वीता वाली बात सोचेंगे तो खुद के ऊपर ही दबाव बनाएंगे।”
साथ ही धौनी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर पिछले तीन-चार साल में काफी कुछ बदला है और खिलाड़ी अब वाकयुद्ध में खुद को ज्यादा शामिल नहीं करते।