मेलबर्न, 18 जनवरी (आईएएनएस)। मिशेल स्टार्क (43/6) की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और एरॉन फिंच (96) की उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत आस्ट्रलिया ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर खेले गए तीन देशों की श्रृंखला के अपने दूसरे मैच में भारत को चार विकेट से हरा दिया।
त्रिकोणीय श्रृंखला में आस्ट्रेलिया की यह लगातार दूसरी जीत है। मेजबान टीम ने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था।
आस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 268 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने 49 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
आखिरी के 10 ओवरों में आस्ट्रेलिया के जल्दी-जल्दी गिरे तीन विकेटों ने मैच को थोड़ा रोचक जरूर बनाया लेकिन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपना धैर्य नहीं खोया और जीत दर्ज की। जेम्स फॉल्कनर (9 नाबाद) ने चौका लगाकर टीम को विजय दिलाई। ब्रैड हैडिन 13 रन बनाकर नाबाद लौटे।
मोहम्मद समी ने 40वें ओवर में स्टीवन स्मिथ को पवेलियन भेजा और अगले ही ओवर में उमेश यादव ने फिंच को महेंद्र सिंह धौनी के हाथों कैच कराया। कुछ देर बाद जॉर्ज बेली (5) और ग्लेन मैक्सवेल (20) की आउट होते ही आस्ट्रेलिया थोड़ा दबाव में आया लेकिन हैडिन और फॉल्कनर ने टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया।
भारत की ओर से उमेश यादव ने दो विकेट हासिल किए। समी, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली।
आस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही और फिंच तथा डेविड वार्नर (24) ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। उमेश यादव ने 10वें ओवर में वार्नर को सुरेश रैना के हाथों कैच कराकर इस जोड़ी को तोड़ा।
इसके बाद हाल के दिनों में खराब फॉर्म के कारण आलोचनाओं का शिकार रहे शेन वॉटसन (41) ने फिंच के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े।
अक्षर ने वॉटसन को बोल्ड कर भारतीय टीम के लिए एक बार फिर उम्मीदें जगाई। स्मिथ (47) के साथ फिंच की तीसरे विकेट की 101 रनों की साझेदारी ने हालांकि भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदों को धूमिल कर दिया।
इससे पूर्व रोहित शर्मा (138) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने टॉस जीतकर पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने आठ विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए।
रोहित ने 139 गेंदों की पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए। शुरुआती तीन झटके केवल 59 रनों पर लगने के बाद रोहित और सुरेश रैना (51) ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 126 रन जोड़े।
भारत की शुरुआत निराशाजनक रही और रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने आए शिखर धवन (2) पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही पवेलियन लौट गए।
भारत के खाते में इस समय केवल तीन रन जुड़े थे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे (12) और इसके बाद टेस्ट श्रृंखला में शानदार लय में नजर आए विराट कोहली (9) ने भी अपने विकेट जल्दी गंवा दिए।
कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
भारत का अगला मैच 20 जनवरी को इंग्लैंड के साथ ब्रिस्बेन में होना है। दोनों टीमें इस मैच के माध्यम से अपना खाता खोलना चाहेंगी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।