नई दिल्ली, 22 जून (आईएएनएस)। दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की जमानत याचिका यहां एक अदालत ने सोमवार को खारिज कर दी। तोमर पर फर्जी डिग्री रखने का आरोप है।
जमानत याचिका खारिज करते हुए अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी तरुण योगेश ने तोमर की न्यायिक हिरासत छह जुलाई तक बढ़ा दी।
तोमर को नौ जून को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया था।