हैदराबाद, 15 जनवरी (आईएएनएस)। हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार मकर संक्रांति आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में धूमधाम से मनाया गया।
तीन दिवसीय त्योहार के दूसरे दिन दोनों तेलुगू राज्यों में लोगों ने घरों को सजाया, पतंगबाजी की और कई जगहों पर मुर्गो की लड़ाई से लेकर बैलों की लड़ाई जैसे ग्रामीण खेल भी खेले गए।
इस मौके पर लोगों ने मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। यहां त्योहारों के दौरान हैदराबाद में रहने वाले लोग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के पैतृक गांव गए। इसके कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। प्रशासन ने त्योहारों की भीड़ को देखते हुए खास तैयारियां की थी और सैकड़ों विशेष बसें चलाई।
अपने गांव से बाहर देश-विदेश में रह रहे लोगों के लिए मकर संक्रांति एक अवसर होता है, जब वे गांव आते हैं। उनके बच्चों के लिए इन त्योहारों के दौरान गांव की यात्रा विशेष होती है। इस दौरान वे ग्रामीण खेलों में भाग लेते हैं और अपनी गांव की संस्कृति से रूबरू होते हैं।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने पैतृक गांव नारावरीपाले में परिवार के साथ मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया। उन्हें इस अवसर पर गांव वालों ने बधाई दी। इस अवसर पर नायडू के संबंधी प्रसिद्ध अभिनेता बालकृष्ण समेत परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर नायडू और उनके तेलंगाना के समकक्ष के. चंद्रशेखर राव और दोनों राज्यों के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हा ने लोगों को संक्रांति की बधाई दी।