हैदाराबाद, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। तेलंगाना विधानमंडल ने बुधवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी।
मानसून सत्र के पहले दिन राज्य के दोनों सदनों में सभी दलों के सदस्यों ने वैज्ञानिक और राष्ट्रपति के तौर पर देश की सेवाओं के लिए कलाम को याद किया और उनके सम्मान में एक मिनट का मौन भी रखा।
सभा में शोक प्रस्ताव पेश करते हुए मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि कलाम का निधन देश और रक्षा क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कलाम ने जिस भी पद पर रहकर देश के लिए काम किया, उसमें अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की छाप छोड़ी।
हैदराबाद से कलाम के जुड़ाव को याद करते हुए राव ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही केंद्र सरकार से गुजारिश की है कि शहर में रक्षा अनुसंधान विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) का नाम कलाम पर रखा जाए।
विपक्ष के नेता के. जन रेड्डी ने कहा कि उन्होंने डीआरडीएल का नाम कलाम के नाम पर रखने के सरकार के प्रस्ताव का पूर्ण समर्थन किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि कलाम ने मिसाइल कार्यक्रम विकसित कर देश का गौरव का बढ़ाया है।
तेलगु देशम पार्टी (तेदेपा) के ई. दयाकर राव, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के के. लक्ष्मण, मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के पाशा खाद्री और अन्य दलों के नेताओं ने भी कलाम को श्रद्धांजलि दी।