हैदराबाद, 21 फरवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना के करीमनगर जिले में रविवार को गोदावरी नदी में एक नौका डूब गई, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हैं।
हैदराबाद, 21 फरवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना के करीमनगर जिले में रविवार को गोदावरी नदी में एक नौका डूब गई, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हैं।
दुर्घटना कलेश्वरम के पास उस समय घटी, जब 20 लोगों को लेकर जा रही नौका नदी पर निर्मित हो रहे एक अंतर सरकारी पुल के पास डूब गई।
एक 12 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ है, जबकि गोताखोर तीन लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। मछुआरों ने 16 लोगों को बचा लिया है।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में शिकार हुए लोग पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से कलेश्वरम आ रहे थे।