Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » तेलंगाना में गैस पाइपलाइन में आग लगी, कोई हताहत नहीं (लीड-1)

तेलंगाना में गैस पाइपलाइन में आग लगी, कोई हताहत नहीं (लीड-1)

मुंबई, 2 मार्च (आईएएनएस)। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले समूह की कंपनी रिलायंस गैस ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आरजीटीआईएल) की तेलंगाना के मेडक जिले में स्थित एक पाइपलाइन में गैस लीक होने के कारण सोमवार तड़के आग लग गई। आग को बुझाने में छह घंटे का समय लगा। पुलिस ने बताया कि हालांकि इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

सदाशिवपेट शहर के पास मड्डीगुंटा में मुख्य लाइन के वाल्व में गैस रिसाव के कारण आग लग गई। राजधानी हैदराबाद से यह स्थान तकरीबन 100 किलोमीमटर की दूरी पर है।

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले समूह की कंपनी रिलायंस गैस ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आरजीटीआईएल) ने कहा कि इस मामले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

आरजीटीआईएल की पाइपालाइन के एक हिस्से में आग लगने की सूचना मिलने के बाद तुरंत बाद विशेषज्ञ घटना स्थल पर पहुंचे।

जिले के पुलिस अधीक्षक बी. सुमाथी ने कहा कि उन्होंने पाइपलाइन के पास स्थित एक कॉलोनी से 150 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है।

पुलिस और आरजीटीआईएल के एक अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया है।

पुलिस ने कहा कि आग बुझाने और गैस पाइपलाइन से रिसाव रोकने में छह घंटे लगे। तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के पास काकीनाडा में स्थित आरजीटीआईएल गैस प्लांट से यह पाइपलाइन गुजरात के भरूच जाती है।

पुलिस ने कहा कि मुख्य वाल्व में दरार आने के कारण गैस रिसाव हुआ और आग लगी।

आरजीटीआईएल के एक विशेष रखरखाव दल ने जहीराबाद और पतंचेरी में वाल्व बंद कर गैस का दबाव कम कर दिया था।

आरजीटीआईएल के प्रवक्ता ने मुंबई में एक बयान में कहा, “हमारे विशेषज्ञ शीघ्र ही वॉर रूम और घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पाइपलाइन के आग वाले हिस्से को खाली कर और उसे चारों ओर से घेरने के बाद आग पर काबू पा लिया।”

बयान के मुताबिक, “आंतरिक जांच के बाद उपभोक्ताओं के लिए गैस आपूर्ति बहाल होगी। अनुप्रवाह के रास्ते में आने वाले उपभोक्ताओं को 24 से 48 घंटे तक गैस के प्रवाह में रुकावट और कटौती की समस्या रहने की उम्मीद है।”

तेलंगाना में गैस पाइपलाइन में आग लगी, कोई हताहत नहीं (लीड-1) Reviewed by on . मुंबई, 2 मार्च (आईएएनएस)। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले समूह की कंपनी रिलायंस गैस ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आरजीटीआईएल) की तेलंगाना के मेडक जिले मे मुंबई, 2 मार्च (आईएएनएस)। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले समूह की कंपनी रिलायंस गैस ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आरजीटीआईएल) की तेलंगाना के मेडक जिले मे Rating:
scroll to top