मुंबई, 2 मार्च (आईएएनएस)। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले समूह की कंपनी रिलायंस गैस ट्रांसपोर्टेाशन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आरजीटीआईएल) की तेलंगाना स्थित एक पाइपलाइन में गैस लीक होने के कारण सोमवार को विस्फोट हो गया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आरजीटीआईएल की पाइपालाइन के एक हिस्से में आग लगने की सूचना मिलने के बाद तुरंत बाद विशेषज्ञ घटना स्थल पर पहुंचे।
आरजीटीआईएल के एक प्रवक्ता ने मुंबई में सोमवार को एक बयान में बताया, “आग बुझाया जा रहा है, पाइपलाइन के उस हिस्से को घेर लिया गया है और वहां से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। आग बुझाने और वहां से लेागों को सुरक्षित बाहर निकालने में कुछ और घंटे लग सकते हैं।”
प्रवक्ता ने बताया कि आग बुझने के बाद वाल्व को अलग किया जाएगा और आतंरिक जांच के बाद उपभोक्ताओं के लिए गैस आपूर्ति बहाल होगी।
उपभोक्ताओं तक गैस आपूर्ति की बहाली में व्यवधान खत्म होने में एक दिन लग सकता है।
प्रवक्ता ने बताया कि सभी अधिकारी चिंतित हैं। प्रभावित उपभोक्ताओं को सूचित कर दिया गया है।