Telangana Exit Poll Results 2023: तेलंगाना में इस बार कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. Zee News ने पोल ऑफ पोल्स के आंकड़ों के हवाले से बताया कि राज्य में कांग्रेस इस बार सबसे बड़ी पार्टी हो सकती है. राज्य में सबसे आखिर में यानी आज 30 नवंबर को सभी 119 सीटों पर वोट डाले गए. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 60 है. वोटिंग के बाद बारी थी एग्जिट पोल की. Zee News ने इस बार पोल ऑफ पोल्स के आंकड़े जारी किये. आइये देखते हैं किस एजेंसी ने तेलंगाना में किस पार्टी को कितनी सीटें दी हैं. हालांकि यह फाइनल आंकड़े नहीं हैं. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी और फिर चुनाव आयोग की तरफ से रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़