देश के 29वें राज्य के रूप में तेलंगाना आज अस्तित्व में आ गया. तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने. उन्हें राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नरसिम्हन तेलंगाना और सीमांध्र दोनों प्रदेशों के राज्यपाल होंगे. इसी के साथ अविभाजित आंध्र प्रदेश में लागू राष्ट्रपति शासन भी आंशिक तौर पर हटा लिया गया.
सोमवार सुबह इस बाबत अधिसूचना जारी की गई. हैदराबाद शहर तेलंगाना और सीमांध्र दोनों प्रदेशों की राजधानी होगा. तेलंगाना के गठन के बाद मौजूदा आंध्र प्रदेश के शेष भाग में राष्ट्रपति शासन उस वक्त तक जारी रहेगा जब तक टीडीपी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री का पद नहीं संभाल लेते.
गुलाबी रंग में रंगा हैदराबाद
तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद चंद्रशेखर राव स्थानीय परेड मैदान में तेलंगाना स्थापना दिवस के आधिकारिक समारोह में हिस्सा लेंगे. सत्ताधारी टीआरएस, अन्य राजनीतिक पार्टियां और तेलंगाना समर्थक हैदराबाद सहित कई स्थानों में कार्यक्रम आयोजित करने वाले हैं. टीआरएस कार्यकर्ता और समर्थक हैदराबाद को टीआरएस के गुलाबी रंग के झंडे से रंग चुके हैं. शहर में बड़े-बड़े पोस्टर, बैनर लगाए गए हैं जिसमें चंद्रशेखर राव की तारीफ के पुल बांधे गए हैं.
मंत्रिपरिषद को लेकर अटकलें जारी
गौरतलब है कि टीआरएस ने हाल ही तेलंगाना क्षेत्र में आयोजित विधानसभा चुनाव में 119 सीटों में से 63 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था. चंद्रशेखर राव के मंत्रिपरिषद को लेकर अटकलों का दौर जारी है और आंध्र प्रदेश विधानसभा में टीआरएस के नेता ई राजेंद्र, चंद्रशेखर राव के भतीजे टी हरीश राव, टीआरएस विधान परिषद सदस्य महमूद अली, चंद्रशेखर राव के पुत्र केटी रामा राव, वरिष्ठ विधायक पोचराम श्रीनिवास रेड्डी और वरिष्ठ नेता नयानी नरसिम्हा रेड्डी के नाम संभावितों में शामिल हैं.
दूसरी ओर, टीआरएस की महिला विधायकों में कोंडा सुरेखा, पद्मा देवेंद्र रेड्डी और कोवा लक्ष्मी के नाम विचाराधीन हैं. चंद्रशेखर राव कथित तौर पर महीने के अंत में कैबिनेट के विस्तार पर विचार कर रहे हैं. संभावना है कि टीआरएस सरकार तेलंगाना आंदोलन के दौरान तेलंगाना समर्थकों के खिलाफ दर्ज पुलिस मामले हटाने की घोषणा कर सकती है. इसके साथ ही वह अलग राज्य की मांग के आंदोलन के दौरान कथित तौर पर मारे गए लोगों के परिवारों के लिए लाभ की घोषणा भी कर सकता है.
मुख्य सचिव, डीजीपी की नियुक्ति
अलग तेलंगाना राज्य के अस्तित्व में आने से एक दिन पहले रविवार को तेलंगाना और शेष बचे आंध्र प्रदेश के लिए मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों की नियुक्ति कर दी गई है. मुख्य सचिव पीके मोहंती ने अलग अलग सरकारी आदेश जारी करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों कृष्णा राव और राजीव शर्मा को क्रम से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का मुख्य सचिव नियुक्त किया है. मोहंती ने रविवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है. कृष्णा राव को आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव के तौर पर पूर्ण प्रभार दे दिया गया है.
इस बीच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों जेवी रामुदू और अनुराग शर्मा को नए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. सरकारी आदेश में कहा गया है कि तेलंगाना के लिए पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति संघ लोकसेवा आयोग प्रक्रिया से होने तक अनुराग शर्मा उसके प्रभारी पुलिस महानिदेशक के तौर पर कार्य करेंगे.