हैदराबाद, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने विश्व युगल वरीयता क्रम में शीर्ष स्थान हासिल करने पर सोमवार को महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को बधाई दी। सानिया यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला हैं।
मुख्यमंत्री राव ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, “सानिया हमारे देश की युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा हैं।”
महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) द्वारा सोमवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में सानिया शीर्ष स्थान पर हैं।
सानिया मिर्जा ने स्विट्जरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ रविवार को चार्ल्सटन में फैमिली सर्किल कप खिताब जीतकर यह मुकाम हासिल किया।
हैदराबाद की सानिया तेंलगाना की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।