हैदराबाद, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री कल्बकुंतल चंद्रशेखर राव ने शनिवार को विगत तीन दिनों में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के तीन जवानों को श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने नलगोंडा जिले में हुईं दो अलग-अलग घटनाओं में बहादुरी दिखाते हुए घायल हुए चार जवानों की सराहना भी की।
जिले के मोठकुर मंडल में जानकीपुर के निकट अपराधियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शनिवार को एक कांस्टेबल शहीद हो गया और दो अपराधी मारे गए। इस घटना में दो पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं।
इससे पहले, गुरुवार की सुबह नलगोंडा जिले के ही सूर्यपेट में अपराधियों ने दो पुलिस अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और अन्य दो को घायल कर दिया था। एक बस अड्डे पर पकड़े गए अपराधियों ने पूछताछ कर रहे दो पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाई थीं।
मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि पुलिसकर्मियों ने असामाजिक तत्वों का पूरे साहस के साथ मुकाबला किया।
राव ने कहा कि राज्य सरकार असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटेगी। उन्होंने इन घटनाओं में शहीद हुए और घायल हुए पुलिस के जवानों के परिवार को हर तरह की सहायता मुहैया कराएगी।