Saturday , 28 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » तेलंगाना का 1.30 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश

तेलंगाना का 1.30 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश

हैदराबाद, 14 मार्च (आईएएनएस)। तेलंगाना के वित्त मंत्री एटला राजेंद्र ने सोमवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया। उन्होंने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 1,30,415 करोड़ रुपये के खर्च का प्रस्ताव रखा।

इस बजट में 67,630 करोड़ रुपये के योजना व्यय और 62,785 करोड़ रुपये के गैर-योजना व्यय का प्रस्ताव रखा गया है।

वित्त मंत्री ने 3,381 करोड़ रुपये के अनुमानित राजस्व अधिशेष के साथ बजट पेश किया।

बजट में 23,467 करोड़ रुपये वित्तीय घाटा का अनुमान जताया गया है।

सिंचाई क्षेत्र के लिए बजट में 25,000 रुपये आवंटित किए गए हैं।

पलामुरु उत्थान सिंचाई परियोजना के लिए 7,861 करोड़ रुपये, कालेश्वरम परियोजना के लिए 6,286 करोड़ रुपये और सीताराम परियोजना के लिए 1,150 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

वित्त मंत्री ने बजट को ‘बंगारू (स्वर्ण) तेलंगाना’ के स्वप्न को पूरा करने की दिशा में एक कदम करार दिया। उन्होंने कहा कि बजट में लोगों की आकांक्षाओं को शामिल किया गया है।

उन्होंने अविभाजित आंध्र प्रदेश की सरकारों पर तेलंगाना की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस क्षेत्र को किसी भी बजट में इसके विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये भी आवंटित नहीं किए गए।

तेलंगाना का 1.30 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश Reviewed by on . हैदराबाद, 14 मार्च (आईएएनएस)। तेलंगाना के वित्त मंत्री एटला राजेंद्र ने सोमवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया। उन्होंने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 1,30,41 हैदराबाद, 14 मार्च (आईएएनएस)। तेलंगाना के वित्त मंत्री एटला राजेंद्र ने सोमवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया। उन्होंने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 1,30,41 Rating:
scroll to top