हैदराबाद, 7 नवंबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश पुलिस ने सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के एक विधायक व उनके सहयोगियों पर एक वन्यजीव अभयारण्य में गलत तरीके से प्रवेश और वन अधिकारियों से बदतमीजी के लिए शनिवार को एक मामला दर्ज किया।
वन अधिकारियों की शिकायत पर तेदेपा के विधायक चिंतामानेनी प्रभाकर और उनके समर्थकों के खिलाफ कृष्णा जिले के कैकालुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।
पश्चिमी गोदावरी के देंदुलुर से विधायक प्रभाकर ने शुक्रवार रात अपने समर्थकों के साथ अतापका पक्षी अभयारण्य होते हुए पश्चिमी गोदावरी जिले के कोमातिलंका तक सड़क निर्माण का प्रयास किया।
वन अधिकारियों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उन्हें कथित तौर पर न सिर्फ धमकी दी, बल्कि बद्तमीजी भी की। अधिकारियों ने कहा कि आरक्षित वन क्षेत्र के संरक्षण के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का यह उल्लंघन है।
तेदेपा नेता ने हालांकि अपनी कार्रवाई का यह कहते हुए बचाव किया कि गांव के लिए सड़क का निर्माण करना कोई गुनाह नहीं है। उन्होंने कहा कि वे पुरानी सड़क पर केवल कंकड़ बिछाने का काम कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वन अधिकारियों ने इस मुद्दे पर कुछ ज्यादा ही उत्साह दिखा दिया। उन्होंने कहा, “यदि आप रिश्वत देते हैं, तो कुछ भी बना सकते हैं।”
यह पहला वाकया नहीं है, जिसके लिए विधायक विवादों में हैं। इससे पहले कृष्णा जिले में एक महिला अधिकारी द्वारा उन्हें अवैध बालू खनन से रोकने पर उन्होंने उनसे अभद्रता की थी, जिसके बाद विधायक व उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।