मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। स्पेन निर्मित तेज गति की रेलगाड़ी टालगो ने मंगलवार को दिल्ली से मुंबई के बीच तीसरा परीक्षण सफर पूरा कर लिया।
एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि हालांकि टालगो रेलगाड़ी को भारी बारिश के कारण अपना तीसरा और आखिरी परीक्षण सफर पूरा करने में तीन घंटे की देरी हुई।
नई दिल्ली से सोमवार को देर शाम 7.55 बजे चली टालगो ट्रेन ने 1,384 किलोमीटर का परीक्षण सफर पूरा किया, हालांकि गुजरात-महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाकों में रेल की पटरियां जलमग्न होने के कारण सफर पूरा होने में देरी जरूर हुई।
टालगो ट्रेन को यह सफर 8.31 घंटे में पूरा करना था, लेकिन ट्रेन मंगलवार पूर्वाह्न 11.40 बजे मुंबई टर्मिनस पहुंची।
कम वजन वाली नौ बोगियों के साथ टालगो ट्रेन से दिल्ली और मुंबई के बीच रेल सफर के समय में चार घंटे की बचत होने की उम्मीद की जा रही है, हालांकि टालगो ट्रेन की समय सारणी अभी तय नहीं की गई है। गौरतलब है कि इस समय दिल्ली और मुंबई के बीच सफर करने में 16 से 12 घंटे लगते हैं।
भारतीय रेलवे ने टालगो ट्रेन के परीक्षण सफर को ‘बेहद सफल’ करार दिया है और कहा है कि टालगो ट्रेन ने रतलाम तक का सफर तय करने में तय समय सारणी से 50 मिनट कम समय लिया।
भारतीय रेलवे ने कहा कि वापी-भिलाड़-मुंबई रेल मार्ग भारी बारिश के कारण जलमग्न है, जिसके कारण रेल सेवा प्रभावित हुई है।
टालगो ट्रेन का अगले चरण का परीक्षण अब पांच, आठ और 14 अगस्त को और तेज गति के साथ होगा। इन परीक्षणों के दौरान ट्रेन की मोड़ों पर तेज गति परखी जाएगी और हर परीक्षण सफर के साथ उसकी गति बढ़ाकर क्रमश: 140 किलोमीटर प्रति घंटा और 150 किलोमीटर प्रति घंटा की जाएगी।
अगले परीक्षणों के बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त से सुरक्षा, गति, स्थायित्व और ब्रेक प्रणाली जैसे मानकों को मंजूरी मिलने के बाद इस तेज गति की ट्रेन को पश्चिम रेलवे मार्च, 2017 तक सेवा में ले सकता है।
इस समय दिल्ली से मुंबई के बीच सबसे तेज गति की ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस और अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस है, जिन्हें यह सफर पूरा करने में करीब 16 घंटे लगते हैं।