कोलकाता, 3 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि बाइक रेसिंग के खतरे पर लगाम लगाने के लिए एक नया कानून लाया जाएगा और उनके वाहन जब्त किए जाएंगे।
कोलकाता, 3 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि बाइक रेसिंग के खतरे पर लगाम लगाने के लिए एक नया कानून लाया जाएगा और उनके वाहन जब्त किए जाएंगे।
ममता ने विधानसभा में कहा, “बाइक रेंसिग की वजह से निर्दोष लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। मैं प्रशासनिक लोगों से बाइक रेसरों की बाइक जब्त करने के लिए कहूंगी। वे बहुत खराब और तेज गति से बाइक चलाते हैं। हमें इसके लिए कड़े कानून लाने होंगे। इनके लिए कानून हैं लेकिन पर्याप्त नहीं हैं।”