पर्थ, 27 जनवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सहायक कोच पॉल फारब्रेस ने मंगलवार को कहा कि इयोन मोर्गन की देखरेख में इंग्लिश टीम काफी तेजी से सुधार कर रही है और अब वह खुद को विश्व खिताब जीतने की होड़ में रख रही है।
फारब्रेस की देखरेख में श्रीलंकाई टीम ने बीते साल एशिया कप जीता और फिर विश्व टी-20 खिताब भी अपने नाम किया। फारब्रेस ने कहा कि एक बार अगर उनकी टीम नॉकआउट दौर में पहुंच जाती है तो कुछ भी हो सकता है।
बीबीसी ने फारब्रेस के हवाले से लिखा है, “हम यहां बैठकर यह नहीं कह सकते कि हम विश्व कप जीतने जा रहे हैं। मैं तो बस यही कहूंगा कि अगर हम नॉकआउट दौर में पहुंच गए तो फिर कुछ भी हो सकता है।”
“हमारा लक्ष्य क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है। हम तेजी से और हर विभाग में सुधार कर रहे हैं। ऐसे में हम नॉकआउट दौर में पहुंचने के बारे में गम्भीरता से सोच सकते हैं। उसके बाद के सफर के बारे में कहना मुश्किल है।”
फारब्रेस के मुताबिक शुक्रवार को भारत को खिलाफ होने वाला त्रिकोणीय श्रृंखला मुकाबला काफी अहम है और इस मुकाबले के माध्यम से उनकी टीम दबाव में खेलने और परिणाम देने का अभ्यास करेगी।