बीमारी के लक्षण
कंजंक्टिवाइटिस होने पर आंखों का लाल हो जाना, पलकों का सूजना, हल्का सिर दर्द, आंखों से पानी आना, आंखों से सफेद कचरा, डिस्चार्ज आना, पलकों का चिपक जाना हैं। संक्रमण के कारण होने वाली कंजंक्टिवाइटिस सामान्य सर्दी, बुखार, खांसी के साथ या बाद में भी हो सकती है। एलर्जी के कारण होने वाली कंजंक्टिवाइटिस में मुख्य कारण परागण धूल से दवाओं से एलर्जी हो जाना होता है। इसमें मरीज आंखों में सूजन, लालिमा, खुजलाहट, पानी आना, जलन की शिकायत करते हैं।
आपकी आंखें थोड़ी भी हो जाए लाल तो हो जाएं सावधान, तेजी से फैल रहा है आंखों का संक्रमण, ऐसे करें बचाव…
आई फ्लू के लक्षणों में रखे इन बातों का ध्यान
बारिश आते ही आंखों में चुभन, पानी निकलना, आंख लाल होना और आंखों में जलन होना शुरू हो जाता है जो कंजक्टिवाइटिस (आई फ्लू) का लक्षण है। अगर किसी को यह लक्षण होते है तो आंखों को छुएं न, आंखों को रगड़ें नहीं, व्यक्तिगत सामान जैसे ड्रोप, रुमाल, तौलिया, आदि का आदान-प्रदान न करें। व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें। अपने परिवार वालों से दूरी बनाकर रखें।