नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन महासंघ (डब्ल्यूबीएफ) की अगले सप्ताह जारी होने वाली विश्व रैंकिंग में शीर्ष वरीयता सुनिश्चित करने पर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को शनिवार को बधाई दी।
राजधानी के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन वर्ल्ड सुपरसीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में शनिवार को सायना ने सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
इससे पहले हुए महिला एकल वर्ग के अन्य सेमीफाइनल में थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन के हाथों मौजूदा विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलीना मारिन के हारने के साथ ही सायना का सर्वोच्च विश्व वरीय खिलाड़ी बनना सुनिश्चित हो गया।
तेंदुलकर ने ट्वीट कर सायना को बधाई दी।
उन्होंने ट्वीट किया, “बहुत अच्छे और आगे भी शानदार प्रदर्शन जारी रखें! देश में प्रेरणादायी खिलाड़ी की आप वास्तविक आदर्श हैं।”
तेंदुलकर ने आगे लिखा, “सायना को विश्व वरीयता में सर्वोच्च स्थान हासिल करने पर बधाई।”