नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)। दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी को दिए जाने वाले पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं।
इस दौड़ में तेंदुलकर और धौनी के अलावा अन्य देशों के तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं।
अन्य तीन खिलाड़ियों में आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एवं विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट, पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का नाम शामिल है। खेल पत्रिका ‘क्रिकेट मंथली’ यह पुरस्कार प्रदान करेगी।
गौरतलब है कि एकदिवसीय क्रिकेट में तेंदुलकर की उपलब्धियां किसी भी अन्य खिलाड़ी की अपेक्षा कहीं ऊपर हैं। अपने 23 साल के करियर में तेंदुलकर ने 463 मैचों में 18,426 रन बनाए। इसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल हैं।
विजेता का नाम विश्व के प्रष्ठित खिलाड़ियों, कमेंटेटर्स और क्रिकेट पत्रकारों के 50 सदस्यीय निर्णायक मंडल द्वारा चुना जाएगा और इसकी घोषणा अगले हफ्ते प्रकाशित होने वाली ‘क्रिकेट मंथली’ के मार्च के अंक में की जाएगी।
इस निर्णायक मंडल में इयान चैपल, क्लाइव लॉयड, मार्टिन क्रो, राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग और ग्रीम स्मिथ जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, कमेंटेटर्स में टोनी कोजियर, मार्क निकोलस, माइक हेसमैन, संजय मांजरेकर जैसे प्रतिष्ठित नाम हैं। खेल पत्रकारों में गिडिओन हेग, माइक कोवार्ड, सुरेश मेनन और माइक सेल्वी के नाम हैं।